
इजराइल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध में बड़ा मोड़ आया है। इजराइल ने सोमवार दोपहर ईरान की राजधानी तेहरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इन हमलों में सैकड़ों ईरानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है।
टारगेट पर IRGC के मुख्यालय से लेकर एविन जेल तक
इजराइली सेना के मुताबिक, हमले में एविन जेल, IRGC बासिज फोर्स हेडक्वार्टर, इंटरनल सिक्योरिटी बेस और इजराइल डिस्ट्रक्शन घड़ी केंद्र जैसे प्रमुख ठिकाने निशाना बने।
यह हमला अमेरिकी एयरस्ट्राइक के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसमें फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर बंकर बस्टर बम गिराया गया था।
6 एयरपोर्ट्स पर ड्रोन अटैक, 15 फाइटर जेट तबाह
इजराइल ने ईरान के 6 बड़े एयरपोर्ट — मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर ड्रोन हमले किए। इन हमलों में 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर नष्ट होने का दावा है।
ईरान का पलटवार – ‘युद्ध हमने नहीं, लेकिन खत्म हम करेंगे’
ईरान के उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची ने कहा, “हम अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेंगे।”
वहीं, ईरान की मिलिट्री सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा,
“गैम्बलर ट्रम्प, आपने युद्ध शुरू जरूर किया है, लेकिन इसे खत्म हम करेंगे।”
स्थिति गंभीर: मध्य पूर्व में युद्ध की चपेट में आ सकता है पूरा क्षेत्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई है। दुनिया अब इस संघर्ष के वैश्विक प्रभावों को लेकर चिंतित है।
स्थिति पर लगातार अपडेट के लिए जुड़े रहें…