
तेलंगाना के कुरनूल से सामने आई है एक दिल दहला देने वाली साजिश, जिसमें एक नवविवाहिता ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया। और वजह? एक ही मर्द से दोनों का चल रहा था इश्क!
कुरनूल में एक शख्स की हत्या की गुत्थी ने पुलिस को भी चौंका दिया। जब तह तक जांच पहुंची, तो मामला प्यार, धोखे और हत्या की ब्लू-प्रिंट साजिश तक जा पहुंचा।
मुख्य आरोपी बनी है नवविवाहिता ऐश्वर्या, जिसने सिर्फ एक महीने पहले शादी की थी, और उसकी मां सुजाता। दोनों का एक ही बैंक कर्मचारी के साथ अवैध संबंध था – वही कर्मचारी, जो इस मर्डर प्लान का हिस्सा था और अब फरार है।
आरोप है कि ऐश्वर्या ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी इसी प्रेमी को दी थी। पति को बेहोश कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने ऐश्वर्या और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है, और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।
एक ओर नवविवाहिता का प्यार, दूसरी ओर मां की मौन सहमति और फिर एक निर्दोष पति की साजिश के तहत हत्या – ये मामला सिर्फ एक मर्डर नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाली खौफनाक दास्तां बन चुका है।