
“राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक से आम आदमी पार्टी ने खुद को बाहर कर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।”
AAP सांसद संजय सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा,”हम अब इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं।”उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था।उसके बाद AAP ने हरियाणा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़े और पंजाब-गुजरात के उपचुनावों में भी स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरी।संजय सिंह ने यह भी साफ किया कि INDIA की अगली मीटिंग में AAP हिस्सा नहीं लेगी।उन्होंने कहा,”हमारी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि AAP अब इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है।”हालांकि, संसद में मुद्दों पर रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि AAP का अन्य विपक्षी दलों जैसे TMC और DMK से सहयोग जारी रहेगा।”संसदीय मुद्दों पर हम एक-दूसरे का समर्थन लेते रहते हैं,” संजय सिंह ने कहा।इस घोषणा के बाद INDIA ब्लॉक की राजनीतिक एकता पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि पहले ही गठबंधन को लेकर मतभेद सामने आते रहे हैं।”INDIA गठबंधन से AAP की दूरी विपक्ष की एकता पर बड़ा सवाल है। अब देखना होगा कि 2029 तक विपक्षी राजनीति क्या नया मोड़ लेती है।