
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को दुबई के बैंकों से मिली बड़ी राहत। 1 अरब डॉलर का नया लोन फाइनल, जिससे पाकिस्तान को दिवालिया होने से कुछ वक्त के लिए राहत मिली है।
पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के मुताबिक, दुबई इस्लामिक बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, अबू धाबी इस्लामिक बैंक समेत कुल 6 बैंकों ने यह लोन 5 साल की अवधि के लिए दिया है।
यह ADB द्वारा आंशिक रूप से गारंटीशुदा सिंडिकेटेड टर्म फाइनेंस है।
मकसद है – पाकिस्तान को राजकोषीय स्थिरता और जनकल्याण योजनाओं के लिए मदद देना।
यह फंड पानी, बिजली, और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में लगाया जाएगा।
वित्त मंत्री के सलाहकार ने इसे “ऐतिहासिक वित्तीय साझेदारी” करार दिया है।
लेकिन सवाल ये है कि कब तक पाकिस्तान कर्ज पर जिंदा रहेगा?
कर्ज पर कर्ज लेकर चल रही इस व्यवस्था को लेकर विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अब वक्त है नीतिगत सुधारों का, नहीं तो लोन भी कोई हल नहीं।