
‘बेटे को मारने की वजह सोनम के मुंह से सुनूंगी, तभी मुझे चैन मिलेगा’, राजा को याद करते हुए रो पड़ी मां
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान 23 मई को राजा की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों पर शक की सुई गहरा गई है. राजा के परिवार ने सोनम से गहन पूछताछ की मांग की है ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
राजा की मां उमा रघुवंशी अपने बेटे को याद करते हुए रो पड़ीं और बोलीं, “सोनम ने मेरे बेटे को क्यों मारा? उससे, उसके दोस्तों और सभी करीबी लोगों से विस्तार से पूछताछ होनी चाहिए. मेरे बेटे का क्या कसूर था? जब तक मैं इसका जवाब सोनम के मुंह से नहीं सुनूंगी, मुझे चैन नहीं मिलेगा.”