
हरपालपुर के रेस्ट हाउस परिसर में आज निशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सद्गुरु नेत्र सेवा संस्थान चित्रकूट धाम ट्रस्ट द्वारा हर महीने की तेरह तारीख को नियमित रूप से लगाया जाता है।
शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी आंखों की जांच करवाई। महेश राय, अजीत सिंह तोमर (मंडल अध्यक्ष, भाजपा), विनोद वर्मा, शियासरन गुप्ता, राजेंद्र बैशाखिया, मिथुन अनुरागी, दिनेश दीक्षित (मंडल महामंत्री, भाजपा), और देवेंद्र अहिरवार (मंडल महामंत्री, भाजपा) जैसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शिविर में सक्रिय सेवा दे रहे हैं।यदि किसी मरीज की आंखों की स्थिति गंभीर पाई जाती है, तो उसे चित्रकूट स्थित सद्गुरु ट्रस्ट अस्पताल भेजा जाता है। वहां इलाज पूरा होने के बाद मरीज को वापस हरपालपुर लाकर छोड़ा जाता है। यह पूरी सेवा पिछले 8 वर्षों से निशुल्क की जा रही है।यह शिविर न सिर्फ चिकित्सा सेवा का माध्यम है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की मिसाल भी बन गया है।