
इंदौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच को एक सफलता हाथ लगी है। जिसमें धार रोड स्थित नावदा पंथ इलाके से क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलो से अधिक डोडाचूरा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वासुदेव बैरागी और अनिल मीणा के रूप में हुई है। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह मादक पदार्थ सस्ते दामों पर खरीदकर, अधिक दामों पर बेचने का धंधा कर रहे थे। यह भी सामने आया है कि वे लंबे समय से नशे के इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और स्थानीय स्तर पर डोडाचूरा की आपूर्ति करते रहे हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच द्वारा दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि डोडाचूरा की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन जगहों पर इसे सप्लाई किया जाना था।