
“हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है।
ब्रजमंडल यात्रा से ठीक पहले मजार ढहाए जाने की खबर ने माहौल को संवेदनशील बना दिया।
प्रशासन अलर्ट मोड में है, बाजार बंद हैं, स्कूलों की छुट्टी है, और इंटरनेट सेवाएं ठप।
वहीं हिंदू संगठनों के नेता बिट्टू बजरंगी को हाउस अरेस्ट में रखा गया है।
आइए जानते हैं पूरी स्थिति…”
हरियाणा के नूंह ज़िले में धार्मिक यात्रा ब्रजमंडल शोभा यात्रा से पहले एक मजार को तोड़े जाने की घटना ने इलाके में फिर से सांप्रदायिक तनाव को हवा दे दी है।
प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि मजार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा थी, जिसे कानूनी कार्रवाई के तहत हटाया गया।
डिप्टी कमिश्नर (DC) ने कहा कि “इलाके का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”
एहतियातन प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करा दिए गए और बाजारों को भी फिलहाल आंशिक रूप से बंद रखा गया है।
बीते वर्ष की हिंसा को ध्यान में रखते हुए इस बार बिट्टू बजरंगी सहित कई संवेदनशील नेताओं को नजरबंद (हाउस अरेस्ट) किया गया है।
भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती पूरे जिले में की गई है ताकि कोई भी उकसावे की कार्रवाई न हो सके।