
“कूड़े-कचरे के ढेर अब बीते कल की बात हैं…
शहरों ने उठाया है सफाई की ओर मजबूत कदम और परिणाम आ चुके हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में कौन रहा नंबर 1, किसने किया खुद को साबित… चलिए जानते हैं!”
केंद्र सरकार ने बहुप्रतीक्षित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं और इस बार की लिस्ट ने सबको चौंका दिया है।
अहमदाबाद ने सभी शहरों को पछाड़ते हुए देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। साफ-सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट और नागरिक भागीदारी के पैमाने पर यह शहर देश के लिए रोल मॉडल बनकर उभरा है।
भोपाल ने एक बार फिर अपनी छवि को बनाए रखा है और दूसरे स्थान पर रहा है। ‘झीलों का शहर’ अब ‘स्वच्छता का ब्रांड’ भी बनता जा रहा है।
वहीं, लखनऊ ने इस साल कमाल कर दिया। जहां पिछले साल यह शहर 44वें स्थान पर था, अब वह सीधा तीसरे पायदान पर आ पहुंचा है। नवाबों का शहर अब स्वच्छता के मामले में भी शाही बन गया है।
इस बार के सर्वेक्षण में देशभर के 4,500 से ज्यादा शहरों का मूल्यांकन किया गया। फील्ड वेरिफिकेशन, जनता की राय और डिजिटल रैंकिंग जैसे कई स्तरों पर प्रदर्शन का मूल्यांकन हुआ।
सरकार का कहना है कि जनभागीदारी, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, और स्थानीय प्रशासन की निष्ठा ही इस सफलता के पीछे की असली ताकत है