
गाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके से कावड़ यात्रा के दौरान बवाल की खबर सामने आई है… जहां मामूली साइड लगने पर कावड़ियों ने एक गाड़ी पर जमकर अपना गुस्सा निकाला।
घटना थाना मोदीनगर क्षेत्र के राज चोपला के पास की है। हरिद्वार से जल लेकर हरियाणा के मेवात जा रहे कावड़ियों का काफिला जैसे ही इस इलाके से गुज़रा, उसी दौरान एक गाड़ी से साइड लग गई। इसके बाद कावड़िए भड़क उठे।
आक्रोशित कावड़ियों ने गाड़ी को घेर लिया और देखते ही देखते उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, कावड़ियों ने गाड़ी चालक के साथ मारपीट भी की।
घटना की सूचना मिलते ही मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कावड़ियों से बातचीत कर मामला शांत कराया और उन्हें आगे रवाना किया।
श्रद्धा और आस्था के इस पावन कावड़ यात्रा में अगर अनुशासन ना हो, तो रास्ते में टकराव की घटनाएं बढ़ सकती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित पक्षों से पूछताछ जारी है।