
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस मूवी में आमिर खान एक बॉस्केटवॉल कोच का रोल निभा रहे हैं, जो न्यूरो की बीमारी (डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म) की समस्या से जूझ रहे अडल्ट्स को ट्रेन करता है. आर.एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान बिल्कुल अलग रूप में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में देखें ‘सितारे जमीन पर’ को एक्स हैंडल पर कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं?
आमिर खान और जेनेलिया की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गई है. इस फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सितारे जमीन को 5 में से 5 स्टार देता हूं, यह मूवी लोगों के दिलों को जीत रही है.’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही जबरदस्त एक्टिंग, ह्यूमर, इमोशन, यूनिक स्टोरीलाइन.’