
फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ इस वक्त विवादों में घिर गई है। इसकी वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की भागीदारी। देश के कई फिल्म संगठनों ने हानिया के पुराने भारत विरोधी बयानों और पहलगाम आतंकी हमले पर उनके रवैये को लेकर फिल्म को राष्ट्रविरोधी बताते हुए बैन की मांग की है।
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने पहले भारत के खिलाफ बयान दिए थे और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। इस पर विरोध जताते हुए कई संगठनों ने फिल्म ‘सरदार जी 3’ को भारत में पूरी तरह बैन करने, साथ ही दिलजीत दोसांझ और डायरेक्टर अमर हुंदल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रमुख संगठनों ने मांग रखी है कि दोनों पर बैन लगाया जाए, पासपोर्ट जब्त किया जाए और भारतीय नागरिकता भी रद्द की जाए। इस मुद्दे पर फिल्म प्रोड्यूसर्स ने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले की गई थी। हालांकि, बढ़ते विरोध को देखते हुए उन्होंने फैसला किया है कि फिल्म 27 जून को भारत में रिलीज नहीं होगी। इसे केवल इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
कुछ लोगों ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे आमिर खान ने अपने विवादित दृश्यों को हटाया था, वैसे ही ‘सरदार जी 3’ की टीम भी ऐसा कर सकती थी। इसके विपरीत, फिल्म के एक कलाकार पर माफी नहीं मांगने और सोशल मीडिया से विवादित पोस्ट न हटाने का भी आरोप है।
बढ़ते विवाद के बीच अब फिल्म पर क्या अंतिम फैसला होता है, यह देखना बाकी है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर भी #BanSardaarJi3 ट्रेंड कर रहा है और पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की जनता की मांग भी तेज होती जा रही है।