
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी है. 91.35 किमी लंबा यह फोरलेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ के सलारपुर तक जुड़ता है और भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है. यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी, बल्कि गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा को भी मात्र साढ़े तीन घंटे में संभव बनाएगी.