
कल्पना कीजिए३ एक मां हो, जिसकी बेटी की शादी टूट गई हो, दुख में डूबी हो, लेकिन वही मां उस दामाद के साथ ऐसी हदें पार कर जाए कि समाज सन्न रह जाए। यही हुआ है। जहां रिश्तों की पवित्रता को कुचलते हुए, एक सास अपने ही दामाद संग पांच दिन तक फरार रही। जब दोनों को पुलिस ने बरामद किया, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गोंडा से एक ऐसी खबर आई है, जिसने रिश्तों की गरिमा, मर्यादा और नैतिकता को झकझोर दिया है। मामला गोंडा जिले का है, जहां एक महिला पिछले पांच दिनों से लापता थी। परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन जब पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला, तो सच्चाई जानकर परिजन ही नहीं, पुलिस भी हैरान रह गई। महिला बस्ती जिले के दुबौलिया इलाके में अपने ही दामाद के साथ मिली। पड़ताल में पता चला कि जिस युवक के साथ महिला मिली, वो उसकी बेटी का पूर्व पति है। दोनों की नज़दीकियां बेटी की शादी टूटने के बाद बढ़ीं। घंटों फोन पर बात, सहानुभूति और फिर धीरे-धीरे शारीरिक और मानसिक नजदीकी में बदल गई।
एसपी विनीत जायसवाल ने पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों को बस्ती से सकुशल बरामद किया गया है और पूछताछ जारी है। वहीं महिला का पति कह रहा है कि उसकी पत्नी मंदबुद्धि है और इसी कारण वह बहकावे में आ गई। लेकिन समाज इस सवाल से हतप्रभ है कि आखिर कहां रुकेंगे रिश्तों के ये पतन।