
देशभर के श्रद्धालुओं की प्रतीक्षित अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। इस धार्मिक यात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जिन श्रद्धालुओं ने अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उनके लिए जम्मू में सोमवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पहला जत्था 2 जुलाई को रवाना होगा। तीर्थयात्री दो रूटों से अमरनाथ गुफा तक पहुंच सकेंगे —
पहलगाम रूट (48 किमी, अनंतनाग जिला)
बालटाल रूट (14 किमी, गांदरबल जिला)
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CRPF, BSF और स्थानीय पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन और GPS तकनीक से भी निगरानी की जा रही है।प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे रजिस्ट्रेशन और यात्रा गाइडलाइन का पालन करें और कोई भी असुविधा होने पर तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर: 0191-2560401 / 0194-2313146