
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इस साल जनवरी में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें कई छात्रों ने आवेदन भी किया है, लेकिन असल तस्वीर ये है कि मध्य प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिसंबर 2025 तक इन पदों को भरने के लिए कहा है.
असल में एक अप्रैल 2025 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों के साथ बैठक की थी, जिसमें सभी राज्यों से समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना रिपोर्ट मांगी गई थी. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रस्तुत की गई वार्षिक कार्य योजना रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद खाली है. इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार को दिसंबर 2025 तक इन पदों को भरने के लिए कहा है.
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सामने प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 50 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं, जिसमें अकेले शिक्षकों के 47122 पद प्राथमिक स्कूलों में खाली हैं. इसी तरह माध्यमिक स्कूलों में 2877 और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 2022 पद खाली हैं.