
छत्तीसगढ़ के माड़ क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक और बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के चलते 4 महिला और 2 पुरुष माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ ली।
नारायणपुर ज़िले के माड़ डिवीजन और अमदई एरिया कमेटी से जुड़े एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस सदस्य और पार्टी सदस्य रैंक के 6 माओवादी शुक्रवार को आत्मसमर्पण के लिए सामने आए। इन सभी को राज्य सरकार की नक्सली पुनर्वास नीति के तहत ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया और बाकी सभी पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस वर्ष अब तक कुल 110 छोटे-बड़े माओवादी कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो नक्सल विरोधी अभियानों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
इस अवसर पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदर राज पी, कांकेर रेंज के डीआईजी श्री अमित तुकाराम कांबले और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने माड़ बचाव और नक्सल मुक्त अभियान को और तेज़ करने की बात कही है।
गोपनीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में और भी माओवादी संगठन छोड़ सकते हैं। आत्मसमर्पण कराने में नारायणपुर डीआईजी, बीएसएफ और आईटीबीपी की अहम भूमिका रही है।