
इंटरनेट पर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते है। वैसे अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं Google Apple Facebook या Telegram जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। तो इस खबर और विश्लेषण को बहुत ही ध्यान से सुनिए क्योंकि इतिहास की सबसे बड़ी डाटा चोरी हो गई है। आज आपको हम ना केवल खबर बताएंगे बल्कि आपको यह भी बताएंगे कि कौन-कौन से पासवर्ड आसानी से हैक हो सकते हैं और आपको कौन सा पासवर्ड रखना चाहिए। डिजिटल और सोशल मीडिया के इस युग में आज की ये सबसे बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 16 अरब से ज्यादा ऑनलाइन लॉगिन डिटेल्स लीक हो गई हैं। इसमें पासवर्ड यूजरनेम सहित सभी जानकारियां शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन कंपनियों या सोशल मीडिया साइट्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं उसमें Google और Gmail Apple आईडी Facebook Instagram और WhatsApp अकाउंट्स Telegram और दूसरे चैटिंग एप्स और VPN यूज़ करने वाले लोग भी शामिल हैं।
दुनिया की जनसंख्या 8 अरब है जबकि 16 अरब से ज्यादा ऑनलाइन लॉगिन डिटेल्स चोरी हो गई। दरअसल कई लोगों के एक से ज्यादा अकाउंट होते हैं। इसलिए यह संख्या 16 अरब से ज्यादा है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक डाटा चोरी की संख्या के लिहाज से यह अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा डाटा चोरी है। साइबर न्यूज़ के मुताबिक अलग-अलग 30 डाटा सेट लीक हुए हैं। जिनमें प्रत्येक में 3.5 अरब से अधिक रिकॉर्ड शामिल है। इसलिए डाटा लीक का यह आंकड़ा 16 अरब से ज्यादा हो चुका है। Google ने अपने यूज़र्स को तुरंत अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने को कहा है। हो सकता है कि आपका डाटा लीक हो चुका है सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऑनलाइन लॉग इन में डाटा लीक होने की आशंका हमेशा होती है। तो आज आपको सबसे पहले चार अहम काम करने हैं और इस शो के बाद तुरंत यह काम करें।
पहला अपने सभी पासवर्ड्स को बदलें
दूसरा पासवर्ड बदलने के बाद अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर का इस्तेमाल करें। इसमें पासवर्ड के अलावा एक और सिक्योरिटी कोड की जरूरत होगी जिससे हैकिंग बहुत मुश्किल हो जाती है।
Google WhatsApp सहित अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा मौजूद है
तीसरा अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल लॉग इन नोटिफिकेशन आता है तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें
चौथा पहले से मोबाइल और लैपटॉप पर लॉग इन पासवर्ड को तुरंत लॉग आउट करें नया पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन करें।
अब आपको कुछ ऐसे पासवर्ड बताते हैं जो आप इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसे पासवर्ड तुरंत हैक हो जाते हैं
जैसे 1 2 3 4 5 6 ये पासवर्ड 5 करोड़ से ज्यादा बार हैक हो चुका है
1 2 3 4 5 6 7 8 9 ये पासवर्ड 2 करोड़ से ज्यादा बार हैक हो चुका है
1 2 3 4 ये पासवर्ड 44 लाख से ज्यादा बार हैक हो चुका है
1 2 3 4 5 6 7 8 इस पासवर्ड को 98 लाख से अधिक बार हैक किया जा चुका है
इसी तरह 111111, एडमिन, ABC123, टारगेट 125, 0000 जैसे कुल 40 ऐसे पासवर्ड हैं जो आसानी से हैक हो जाते हैं
तो आप भी ऐसा कोई भी पासवर्ड बिल्कुल भी मत रखिए। मजबूत पासवर्ड कम से कम 10 से 12 अक्षर लंबा होना चाहिए। मजबूत पासवर्ड में अक्षर नंबर विशेष केस जैसे अपर केस और लोअर केस में लिखा जाना चाहिए साथ ही कुछ प्रतीकों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। अपने पासवर्ड में आप अपना जन्म वर्ष जन्म का महीना या दिन को शामिल बिल्कुल भी नहीं करें। इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल करें। आपको यह जानकारी कैसी लगी यह हमें जरूर बताइए। साथ ही यह सभी जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। क्योंकि डाटा लीक का मतलब केवल आपका पासवर्ड चोरी होना नहीं है बल्कि यह आपके निजी जीवन पैसों और पहचान तक के लिए खतरा बन सकता है। इसलिए आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए।