
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने क्रिकेट की दुनिया में एंट्री कर ली है। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की तरह अब सलमान खान भी एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। हालांकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं, बल्कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL T-10) में अपनी टीम खरीदी है।
सलमान अब नई दिल्ली की T-10 टीम के मालिक बन चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी। वीडियो में सलमान खान ने बताया कि वह ISPL T-10 के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं और स्ट्रीट क्रिकेट को प्रोफेशनल लेवल तक लाने की इस पहल में भागीदार बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
क्या है ISPL T-10?
ISPL यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, एक T-10 क्रिकेट लीग है, जिसका मकसद गली क्रिकेट की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म देना है। इसमें छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से खिलाड़ियों को चुनकर बड़े मंच पर लाया जाएगा।
सलमान खान ने कहा
“गली क्रिकेट ने हम सबके बचपन को बनाया है। अब वक्त है कि उसे सही मंच पर लाया जाए। ISPL इस सोच को साकार करने की कोशिश है।”