
सीजफायर लागू होने से ठीक पहले ईरान ने इजरायल पर जोरदार मिसाइल हमले किए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने मिसाइलों की छह लहरों को झेला। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इजरायली इमरजेंसी सेवा MDA ने बताया कि सायरन बजने के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि जब तक इजरायल हमले नहीं रोकेगा, तब तक वे भी नहीं रुकेंगे। ईरान का दावा है कि वह यह जंग अपने शर्तों पर खत्म करेगा और आखिरी वार उसी का होगा।