
सोमवार को दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं और आगामी आयोजनों की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण भी सौंपा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के समापन समारोह में आशीर्वाद देने और अक्टूबर में सीहोर में प्रस्तावित कृषि मेले में भाग लेने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने भोपाल में अक्टूबर तक शुरू होने जा रही मेट्रो सेवा के उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए इसे सौभाग्यपूर्ण और प्रेरणादायक बताया।
सीएम डॉ. यादव अब 24 जून को वाराणसी में होने जा रही 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।