
मानवता को तार तार करने वाली यह घटना हर किसी को झकझोर कर रख देगी, अस्पताल में 13 वर्षीय बच्ची इलाज कराने के लिए भर्ती हुई। इसी दौरान पास में मौजूद मरीज के तीमारदार ने बच्ची को वाशरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया, यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि अब बच्चियां अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है।
पूरा मामला मेरठ के मेडिकल कॉलेज का है। यहां 13 वर्षीय एक बच्ची अपने इलाज के लिए भर्ती हुई थी। जिस वार्ड में वह बच्ची भर्ती थी, उसी वार्ड में एक दूसरा मरीज भी भर्ती था, जिसका भाई उसकी तीमारदारी कर रहा था। उसकी गंदी नजर लड़की पर थी। रात में जब वह बच्ची शौचालय गई तो पहले से ताक में बैठे उस युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। भयभीत लड़की ने यह घटना अगले दिन दोपहर तक किसी को नहीं बताई। बाद में जब यह घटना उसने अपनी मां को बताई तो अफरा तफरी मच गई। आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई और मुरादाबाद के काशीपुर के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया। मगर यहां बड़ा सवाल यह है कि सैकड़ो की संख्या में सुरक्षा गार्ड, स्थानीय मेडिकल थाने की पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी बच्ची की अस्मत को बचा नहीं पाए। आपको बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज से एक मुलाजिम फरार हो गया था उसके साथ चार पुलिसकर्मी भी उसकी सुरक्षा में थे, इसके बाद भी वह फरार हो गया। इस घटना के बाद उन चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया। सवाल यह है कि सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपए बजट मिलने के बावजूद और चंद कदमों पर स्थानीय थाना होने के बाद भी यह बड़ी घटनाएं कैसे हो जाती हैं।