
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सीवान में पूरी ऊर्जा और सौगातों के साथ नजर आए। उन्होंने न सिर्फ 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, बल्कि वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई बड़ी घोषणाओं से जनता को संबोधित किया। चुनावी साल में पीएम का यह बिहार का चौथा दौरा है।सीवान के जसौली मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा –
“दुनिया आज भारत की तेज़ तर्रार प्रगति को देख रही है। हम तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हैं।”
इस मौके पर उन्होंने 51 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली किस्त सौंपी। साथ ही नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना में बने STP का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने वैशाली से देवरिया तक नई रेल लाइन की भी शुरुआत की।
पटना से गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को भी पीएम ने हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और 7 घंटे में दूरी तय करेगी, जिससे मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
सभा स्थल तक प्रधानमंत्री खुली गाड़ी में पहुंचे, जहां रास्ते भर लोगों ने फूल बरसाए और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी CMs भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल राजनीतिक तौर पर अहम है, बल्कि इससे बिहार की इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और जन कल्याण को नई दिशा मिल रही है। अब देखना ये है कि इन घोषणाओं का असर आने वाले चुनावों में कैसा दिखेगा।