
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होगा। पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने यहां 7 मुकाबले खेले हैं। 2 में उसे जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है। जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है।
टीम ने आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था, जिसमें उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले के साथ भारत और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकल में अपने-अपने अभियान का आगाज करेंगी। भारत WTC के पहले दो फाइनल में रनर-अप रहा था। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वहीं इंग्लैंड ने अब तक एक भी फाइनल नहीं खेला है।
टीम इंडिया 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की कमान 34 साल के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं।
इस हाई-वोल्टेज सीरीज की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच का जबरदस्त अनुभव मिलने वाला है। क्या शुभमन गिल की अगुवाई में भारत WTC खिताब की ओर एक नई शुरुआत कर पाएगा, या इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर फिर से भारत पर भारी पड़ेगा? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा।