
युवा लड़के और लड़कियों को सोशल मीडिया पर कुछ ही सेकेंड की रील्स से मशहूर होने का जुनून और किसी भी तरह से पैसे कमाने का लालच सलाखों के पीछे भी धकेल सकता है. इसका ताजा उदाहरण यूपी के संभल में देखने को मिला. यहां सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में महक, निशा उर्फ परी और हिना के साथ उनके कैमरामैन आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इन लड़कियों द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज अश्लील इशारों, गालियों वाले वीडियो अपलोड किए जाते थे. इनके ऐसे वीडियो को देखने वालों की संख्या हजारों में थी.एक-एक वीडियो पर हजारों व्यूज हैं. यही व्यूअरशिप इनके लिए एक कमाई का जरिया बन गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तीनों लड़कियां सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में लगभग 35 हजार रुपए तक की कमाई कर रही थीं