
-ये खबर सिर्फ दिल तोड़ती नहीं, इंसानियत से भरोसा भी उठाती है। सोचिए, एक मां जो अपने बच्चे के लिए दुनियादारी से लड़ती है। वही मां जब खुद उसके जीवन की दुश्मन बन जाए तो सवाल उठते हैं कि मोहब्बत में आखिर कितनी हदें पार की जा सकती हैं।
अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र की एक महिला अपने 11 महीने के मासूम बच्चे को घर में अकेला छोड़, किरायेदार और शादीशुदा प्रेमी राहुल के साथ फरार हो गई। मां के जाने के बाद बच्चा लगातार रोता रहा और बीमार हो गया। इलाज के अभाव में 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई। मकान के निचले हिस्से में महिला अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी, जबकि ऊपर किराए पर रहने वाला राहुल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। इस दौरान महिला और राहुल के बीच नजदीकियां बढ़ीं। 27 जून को दोनों फरार हो गए। राहुल की पत्नी ने भी अपने पति पर कई महिलाओं से संबंध रखने और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी कार्यालय में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।