
कहते हैं – प्यार सरहदों का मोहताज नहीं होता, और ये बात एक बार फिर सच कर दी है
बिहार के डॉ. अनुभव शाश्वत और रूस की आर्किटेक्ट स्टूडेंट अनाथासिया ने।
MBBS की पढ़ाई के दौरान शुरू हुआ यह रिश्ता,
अब शादी के पवित्र बंधन तक पहुँच गया है – और वो भी सीधे रूस से बिहार तक!
अनुभव शाश्वत कटिहार के नवाबगंज के रहने वाले हैं, और मेडिकल की पढ़ाई के दौरान रूस गए थे।
वहीं मुलाकात हुई अनाथासिया से, जो आर्किटेक्चर की छात्रा हैं।
शुरुआत दोस्ती से हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा।
अनाथासिया भारत आईं, परंपरागत हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी
अनुभव के परिवार ने भी पूरे दिल से बहू का स्वागत किया।
शादी में दोनों संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला।
जब रूस की अनाथासिया ने बिहार की बहू बनने का फैसला किया,
तो ये सिर्फ एक शादी नहीं रही — ये बन गई संस्कृति, प्रेम और भरोसे की मिसाल।
तो क्या सच में… प्यार हर दीवार गिरा सकता है?
आपका क्या कहना है?