
क्या कभी आपने सोचा है कि आपके वोटर आईडी कार्ड पर किसी मुख्यमंत्री की फोटो छप सकती है?
अगर नहीं, तो बिहार के मधेपुरा से आई ये चौंकाने वाली खबर जरूर देखिए… क्योंकि यहां एक महिला को मिला ऐसा वोटर कार्ड, जिस पर छपी थी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर!
बिहार के मधेपुरा जिले के जयपालपट्टी मोहल्ले में रहने वाले चंदन कुमार और उनकी पत्नी उस वक्त हैरान रह गए जब पोस्ट ऑफिस के जरिए आया वोटर आईडी कार्ड खोला गया।
लिफाफे पर नाम, पता और डिटेल्स सबकुछ सही था, लेकिन कार्ड के अंदर फोटो उनकी पत्नी की नहीं, बल्कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की थी।
चंदन कुमार ने इस कार्ड को मीडिया के सामने दिखाते हुए इसे चुनाव आयोग की एक बड़ी लापरवाही बताया।
उन्होंने कहा कि यह कार्ड करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस से आया था, लेकिन अब तक किसी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
इस घटना ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सिस्टम की सटीकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वोटर आईडी सिर्फ एक कार्ड नहीं, लोकतंत्र में नागरिक की सबसे अहम पहचान होती है।
अगर उसमें भी इस तरह की गड़बड़ियां हो रही हैं, तो सवाल सिर्फ सिस्टम पर नहीं, भरोसे पर भी उठते हैं।
अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग इस गड़बड़ी को महज़ ‘टेक्निकल एरर’ कहकर टाल देगा या कोई ठोस जांच होगी?