
इंदौर: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ सामने आया है। केस में गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना कबूलनामा वापस ले लिया है। यानी अब उन्होंने कोर्ट में हत्या की बात से इनकार कर दिया है।
हालांकि, शिलांग पुलिस का कहना है कि उनके पास पर्याप्त फोरेंसिक साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस हैं जो आरोपियों को घटना से जोड़ते हैं। पुलिस अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस केस की दिशा और भी स्पष्ट कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अब भी भरोसा है कि डिजिटल सबूत, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को दोषी साबित किया जा सकता है।
“हमारी जांच मजबूत है। आरोपी भले ही बयान बदल रहे हों, लेकिन हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो कोर्ट में टिकेंगे,” – जांच अधिकारी।
बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब तक पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों के बयान पलटने से केस जरूर चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश और वैज्ञानिक सबूत इस केस का रुख तय करेंगे। अब सबकी नजर फोरेंसिक रिपोर्ट और आने वाली कोर्ट सुनवाई पर टिकी है।