
जब मामा जैसा रिश्ता दरिंदगी की हदें पार कर जाए, तो समाज का सिर झुक जाता है। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव से सामने आया ये मामला सिर्फ एक बच्ची की चीख नहीं है, ये सिस्टम की चुप्पी के खिलाफ पुकार भी है।
मेरठ जनपद मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित काशी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता व परिजनों का आरोप है कि दिल्ली में दर्ज यह मामला अब मेरठ ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस गंभीर मामले में पीड़िता के अनुसार आरोपी मोहम्मद फैज के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में केस को स्थानांतरित कर मेरठ पुलिस को भेजा गया। लेकिन मेरठ पुलिस अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने बताया कि थाना परतापुर में दर्ज इस केस का विवेचना अधिकारी उल्टा पीड़िता व परिजनों पर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि आरोपी मोहम्मद फैज लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है और खुलेआम कहता है कि अंजाम भुगतना पड़ेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी मेरठ कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही मांग की है कि इस संवेदनशील मामले की विवेचना किसी निष्पक्ष अधिकारी को सौंपी जाए और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पीड़ित को तत्काल न्याय दिलाने की आवश्यकता को भी उजागर करता है।