
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन ने नगर पालिका की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। लक्ष्मणगंज इलाके में स्थित रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद और आसपास बने 34 मकानों को गिराने के लिए प्रशासनिक अमला दो बुलडोजर, एक पीएसी बटालियन और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।
करीब 6 बीघा नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद और कई मकान बनाए गए थे। नगर पालिका चंदौसी ने पहले ही मस्जिद कमेटी और सभी मकान मालिकों को कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए थे, लेकिन तय समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
डीएम राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू करवाई। अधिकारियों ने बताया कि बार-बार चेतावनी और 15 दिन की मोहलत के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, इसलिए अब प्रशासन बलपूर्वक कब्जा हटा रहा है।
लोगों को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे खुद से जगह खाली कर लें, वरना बुलडोजर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मौके पर तनाव की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।