
चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग पुलिस की एसआईटी और इंदौर क्राइम ब्रांच को अहम सफलता मिली है। बुधवार को पलासिया क्षेत्र स्थित इंडस्ट्री हाउस के पीछे एक नाले से अहम सबूत बरामद किए हैं। टीम के साथ आरोपी शिलोम जेम्स को भी मौके पर लाया गया था। बताया जा रहा है कि टीम ने सोनम का लैपटॉप रिकवर कर लिया है।जानकारी के अनुसार, इसी नाले में शिलोम ने सोनम रघुवंशी का लैपटॉप फेंका था, जो अब बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाले से राजा रघुवंशी का मोबाइल, सोनम को दी गई देसी पिस्टल, कुछ सोने के आभूषण और एक लैपटॉप भी मिला है।