
डेराबस्सी में मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए अहम कदम उठाया गया है। हयात यूथ क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. अनवर धूरी ने घोषणा की कि वक्फ बोर्ड डेराबस्सी में एक शानदार सीबीएसई स्कूल बनवाएगा।
जामा मस्जिद डेराबस्सी में प्रधान अनवर अली उर्फ सोनू खान की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. अनवर धूरी और चंडीगढ़ अल्पसंख्यक विभाग यूथ विंग के प्रदेश चेयरमैन आसिफ चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की।
कार्यक्रम में मिया मीर एजुकेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ. धूरी को मांग पत्र सौंपते हुए बताया गया कि डेराबस्सी के मुस्लिम समुदाय को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लंबे समय से स्कूल की आवश्यकता है। यह स्कूल कब्रिस्तान की ज़मीन पर बनाने का प्रस्ताव है, जिसकी जमाबंदी नगर परिषद डेराबस्सी के नाम है। इस पर कार्रवाई करने का वादा डॉ. धूरी ने किया।
कार्यक्रम में कई समाजसेवियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मुस्लिम वेलफेयर रोज़ा कमेटी -359 के नव-निर्वाचित प्रधान काला खान को भी विशेष सम्मान दिया गया।