
देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर दुलवां फाटे के पास सतवास से हरदा जा रही मीनाक्षी ट्रेवल्स की यात्री बस और एक कंटेनर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े। टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बस में सवार करीब 25 यात्रियों में से 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल खातेगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में रेफर किया
घटना की सूचना मिलते ही नेमावर और कन्नौद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारु किया गया। मृत ट्रक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए खातेगांव अस्पताल भेजा गया है।