US Seized Tanker: समुद्र में ट्रंप की दादागिरी! अमेरिकी नौसेना ने जब्त किया एक और टैंकर

अमेरिकी सैनिकों ने कैरेबियन सागर में एक और तेल टैंकर को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस टैंकर का नाम ओलीना है, जिसे अमेरिकी नौसेना के सैनिकों ने जब्त किया है. बीते दिनों अमेरिका ने मारिनेरा (बेला-1) और M/T सोफिया को पकड़ लिया था.

 समुद्र में अमेरिका की दादागिरी जारी है. अमेरिकी सेना ने शुक्रवार (9 जनवरी ) को एक और तेल टैंकर पर कब्जा जमा लिया है. कैरेबियन सागर में ओलिना नाम के एक तेल टैंकर को अमेरिकी सेना ने जब्त कर लिया है. साफ है कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला से आने-जाने वाले प्रतिबंधित टैंकरों को निशाना बनाना जारी रखे हुए है. अमेरिकी दक्षिणी कमान ने बताया कि अमेरिकी मरीन और नौसेना की ओर से यह कार्रवाई की गई. कमान ने जहाज को जब्त करने की घोषणा करते हुए कहा- अपराधियों के बचने के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है.

More From Author

कोलकाता में बरसीं ममता बनर्जी, कहा- TMC की ‘रणनीति चोरी’ के लिए I-PAC पर छापे, बीजेपी ने एजेंसियों पर किया कब्जा

LinkedIn पोस्ट पर ‘Like’ क्या किया, टूट गया ऑफिस का नियम? Reddit पोस्ट से छिड़ी बहस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *